Main Slideतकनीकीमनोरंजनव्यापार

अब अपने एक इशारे पर बदलिए पार्टी का म्युज़िक, सेंसर मोड पर चलेगा ये धांसू म्युज़िक सिस्टम

बोस प्रोफेशनल ने एस1 प्रो मल्टी-पोजिशन पीए सिस्टम उतारा

अब आप अपनी पार्टी का माहौल अपने इशारों से कंट्रोल कर सकते हैं। बोस कंपनी ने भारतीय बाज़ार में सेंसर की मदद से चलने वाले धांसू स्पीकर्स की सीरीज़ शूरू की है।

ऑडियो इक्विपमेंट निर्माता बोस प्रोफेशनल ने बुधवार को भारतीय बाजार में अल्ट्रा-पोर्टेबल बोस एस1 प्रो हाई पर्फामेन्स पोर्टेबल पब्लिक एड्रेस (पीए) सिस्टम 60,624 रुपए में लांच किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह एक ऑल-इन-वन पीए है, जो फ्लोर मॉनिटर, प्रैक्टिस एंप्लीफायर और प्राइमरी म्यूजिक सिस्टम से लैस है। यह अधिकृत वितरक लक्जरी पर्सोनिफाइड एलएलपी के माध्यम से उपलब्ध है।

बिल्ट-इन-सेंसर तकनीक से लैस है बोस का एस-1 स्पीकर ।

एस1 प्रो को चार अलग-अलग स्थितियों को ध्यान में रखकर डिजायन किया गया है। इसका बिल्ट-इन-सेंसर स्थिति में बदलाव को भांप लेता है और ऑटो इक्यू को सक्रिय कर देता है, जो स्वचालित रूप से प्रणाली की आंतरिक सेटिंग को हर स्थिति के हिसाब से समायोजित कर देता है।

इसमें ऑनबोर्ड तीन-चैनल मिक्सर हैं, जो स्वतंत्र टोनमैच, रिवर्व और दो चैनल पर इक्यू नियंत्रण की सुविधा प्रदान करते हैं तथा एक समर्पित चैनल वायर्ड (3.5 एमएम) या वायरलेस ब्ल्यूटूथ संगीत स्त्रोतों के लिए है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close