Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय
नासा के वैज्ञानिक रिकी अर्नाल्ड व ड्र फ्यूसटेल करेंगे अंतरिक्ष में चहलकदमी
दोनों अंतरिक्ष यात्री दूसरी बार 14 जून को अंतरिक्ष में स्पेस वॉक
नासा के दो अंतरिक्ष यात्री थर्मल कंट्रोल यंत्र से निकलकर 16 मई को अंतरिक्ष में चहलकदमी करने के लिए तैयारी कर रहे हैं। नासा ने सोमवार को एक ब्लॉग में यह पोस्ट किया है कि यह चहलकदमी अनुभवी अंतरिक्ष यात्री रिकी अर्नाल्ड व ड्र फ्यूसटेल करेंगे।
पोस्ट में कहा गया है कि दोनों अंतरिक्ष यात्री दूसरी बार 14 जून को अंतरिक्ष में चहलकदमी करेंगे। अंतरिक्ष केंद्र के अधिकारी मंगलवार को नासा टीवी पर इस अंतरिक्ष चहलकदमी की समीक्षा करेंगे।
पहली अंतरिक्ष चहलकदमी के सिर्फ चार दिन बाद 20 मई को आर्टिबल एटीके कक्षीय प्रयोगशाला के लिए चार दिन की यात्रा पर इसकी रि-सप्लाई उड़ान शुरू करने की योजना बना रहा है।
नासा ने कहा है कि वो कार्गो मिशन के लिए आर्टिबल एटीके वर्जीनिया के वालप्स फ्लाइट सुविधा केंद्र से एंटारेस रॉकेट से सिग्नस अंतरिक्ष यान लांच करेगी।