30 हजार बर्गर खाकर भी है सेहतमंद, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर चुका हैं नाम
नई दिल्ली। खाने के शौकीन पेट भर जाने और डकार लेने के बाद भी अपनी पसंदीदा चीज को पेट में भरते रहते हैं। इनके चटोरेपन का आलम यह होता है कि ऐसे लोग अपने पेट की भी परवाह भी नहीं करते क्योंकि ऐसे लोगो का मन खाने से नहीं भरता ।
बर्गर भी हजारों लोगों की पसंदीदा चीज है, लेकिन एक शख्स के सिर पर इसे खाने की ऐसी दीवानगी चढ़ी कि उसने 30 हजार बर्गर एक ही बार में खा लिए। लेकिन इतने में भी इस शख्स का मन नहीं भरा। उसका कहना है कि उसका लक्ष्य 40 हजार बर्गर खाने का है। इतने बर्गर खाने के बाद जब कुछ लोगों ने इस शख्स की सेहत के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वो पूरी तरह सेहतमंद है। यहां तक कि उनके शरीर में कैलोरी की मात्रा भी बिल्कुल सामान्य है।
ये हैरान करने वाला बर्गर का दीवाना शख्स अमेरिका के विस्कॉन्सिन का रहने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉन गोर्स्के साल 1972 से मैकडॉनल्ड्स का बिग मैक बर्गर खाते चले आ रहे हैं। इस आदत के साथ उन्होंने इस महीने अपना 30 हजारवां मैक बर्गर खाया। 64 साल के गोर्स्के का कहना है कि वे पिछले 46 साल से बिग मैक बर्गर रोज खा रहे हैं, लेकिन वे अब तक इससे बोर नहीं हुए हैं। ये उन्हें आज भी उतना ही पसंद है, जितना उस समय था जब उन्होंने पहली बार इसे खाया था।
गोर्स्के ने बताया कि उनके पास हर खरीदे गए बिग मैक बर्गर की रसीद भी है। ऐसे में उनके पास सबूत है कि उनके दावे झूठे नहीं है. साल 2016 में 28,788 बर्गर खाने पर गोर्स्के का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया था.
इस आदत के कारण उनकी पत्नी को उनके सेहत की काफी चिंता रहती है। वे बताते हैं कि एक समय था जब उनकी पत्नी उन्हें जबरदस्ती फल और सब्जियां खिलाती थीं। वे कहते हैं कि उन्हें याद भी नहीं कि आखिरी बार उन्होंने फल कब खाए थे। गोर्स्के ने कहा कि उनका लक्ष्य 40 हजार बिग मैक बर्गर खाने का है।