जानिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और सुब्रत राय में क्या समानता है
आर्थिक दिक्कतों के दौर से गुजर रहे सहारा समूह ने हाल ही में न्यूयॉर्क के अपने जिस प्लाजा होटल का सौदा किया है एक समय में यह मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप के पास था। बाद में उन्होंने भी आर्थिक संकट के चलते इसे बेच दिया था।
1907 में बना यह होटल दुनिया भर में मशहूर है। इसमें ढेरों फिल्मों की शूटिंग हो चुकी हें। इनमें सेंट ऑफ अ वुमन, होम अलोन-2, स्लीपलैस इन सिएटल, ऑलमोस्ट फेमस, ग्रैंड थेफ्ट ऑटो 4, ब्राइड वॉर्स और द ग्रेट गैट्सबी जैसी फिल्में शामिल हैं। होम अलोन-2 लॉस्ट इन न्यू यॉर्क के एक सीन में डोनाल्ड ट्रंप नजर भी आते हैं।
1907 में जब यह होटल खुला था उस समय इसके एक रूम का एक रात का किराया लगभग 4,500 रुपए आज इसका एक रात का किराया है लगभग 67 हजार रुपए । शुरू में इसके एक हॉल ओक रूम में महिलाओं का प्रवेश वर्जित था, बाद में होटल की इस नीति का जमकर विरोध हुआ और यह नियम बदल दिया गया। यहां 1985 में प्लाजा समझौता हुआ था जिसमें अमेरिका, जापान, फ्रांस और दूसरे देशों ने आर्थिक मुद्दों पर चली बहस में हिस्सा लिया था। ब्रिटेन का मशहूर बीटल्स ब्रैंड 1964 में जब पहली बार अमेरिका आया तो यहीं ठहरा था। इसमें लगभग 300 कमरे हैं। इसे अमेरिका में नेशनल हिस्टॉरिक लैंडमार्क का दर्जा है।
फिलहाल, सुब्रत राय के सहारा ग्रुप ने यह होटल लगभग 4000 करोड़ रुपये में बेचा है। इसे वाइट सिटी वेंचर्स के शाहल खान और हाकिम ऑर्गेनाइजेशन के कामरान हाकिम ने खरीदा है। अभी इसके लिए 200 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं। सौदा 25 जून को पूरा होगा।