गुजरात के हीरा कारोबारी का 12 साल का बेटा बनेगा जैन भिक्षु
गुजरात के हीरा व्यापारी दीपेश शाह एक हीरा व्यापारी है, लेकिन उनके बेटे को ये सब रास नहीं आया और आज वह जैन भिक्षु बनने जा रहा है। बेटे का नाम भव्य शाह है। इस बात को लेकर उनका परिवार खुश है और इसके लिए धूमधाम से पवित्र आयोजन किया गया है।
12 वर्षीय भव्य शाह ने कहा कि ईश्वर के दिखाए सच्चे मार्ग को अपनाकर मैं खुश हूं। मैं अपने माता-पिता को छोड़ रहा हूं क्योंकि उन्होंने मुझे सिखाया कि यही सच्चा मार्ग है। मेरे पिता और मां भी एक दिन इसी मार्ग पर आएंगे।
भव्य के पिता दीपेश शाह से जब इसको लेकर पूछा गया कि इसे लेकर क्या वो दुखी हैं, तब उन्होंने कहा कि नहीं मैं खुश हूं। चार साल पहले मेरी बेटी ने 12 साल की उम्र में ऐसा ही किया था। उन्होंने बताया कि 400-450 जैनमुनियों और करीब 7000 लोगों के बीच भव्य दीक्षा लेंगे।
हीरा करोबारी दीपेश शाह के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे और एक बेटी है। भव्य की बड़ी बहन प्रियांशी ने भी 12 साल की उम्र में ही दीक्षा ग्रहण की थी।