तोशिबा सॉफ्टवेयर इंडिया ने ताकाशी को बनाया एमडी
नई दिल्ली, 17 अप्रैल (आईएएनएस)| जापान की तोशिबा कॉर्पोरेशन की 100 फीसदी स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी तोशिबा सॉफ्टवेयर इंडिया (टीएसआईपी) ने मंगलवार को कहा कि उसने ताकाशी इशिकावा को नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।
कंपनी ने कहा कि ताकाशी हिडेहिडो कोका से एमडी का कार्यभार ग्रहण करेंगे और समूह की ‘मेक इन इंडिया और एक्सपोर्ट फ्रॉम इंडिया’ नीति के प्रति प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाएंगे।
ताकाशी ने अपनी नियुक्ति पर कहा, तोशिबा सॉफ्टवेयर इंडिया, समूह के डिजिटल और सॉफ्टवेयर परिवर्तन का मूलभूत हिस्सा है।
उन्होंने कहा, मैं सेवा और ग्राहक प्रसन्नता के लिए नए मानक स्थापित करने के लिए समूह के दर्शन को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं।
अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर, ताकाशी इशिकावा लगभग तीन दशकों से तोशिबा से जुड़े हैं और कई नए उत्पाद विकसित करने में योगदान दे चुके हैं। वह 2014 के जून में तोशिबा सॉफ्टवेयर इंडिया में शामिल हुए थे।