राहुल गांधी 3 दिनी दौरे पर अमेठी पहुंचे
अमेठी/लखनऊ, 16 अप्रैल (आईएएनएस)| कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे।
उन्होंने यहां के शुक्ल बाजार क्षेत्र में स्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमानाथ द्विवेदी के घर जाकर उनके परिवार के सदस्यों मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की। द्विवेदी का निधन 13 मार्च को हुआ था। इससे पहले राहुल लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरे, जहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। यहीं कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल को घेर लिया और प्रदेश अध्यक्ष द्वारा पार्टी में दलालों को संरक्षण दिए जाने और पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लगाया। राहुल ने शिकायत की जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया।
राहुल लखनऊ से सड़क मार्ग से हैदरगढ़ होते हुए अमेठी पहुंचे। हैदरगढ़ में वह सड़क कनारे एक खेत में उतर गए, जहां कुछ किसान काम कर रहे थे। किसानों के बीच जाकर उन्होंने उनकी समस्याएं सुनीं और उनका मुद्दा संसद में उठाने का आश्वासन दिया।
अमेठी में शुक्ल बाजार के बाद राहुल गांधी का काफिला जैनबगंज की ओर बढ़ गया। अपने तीन दिवसीय दौरे पर राहुल गांधी सांसद निधि से बनी कई परियाजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा किसानों की समस्याएं सुनेंगे और जनसभाएं भी करेंगे।