IANS
जापान व चीन के बीच 8 साल बाद उच्चस्तरीय आर्थिक वार्ता
टोक्यो, 16 अप्रैल (आईएएनएस)| जापान और चीन के शीर्ष राजनयिकों ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के मकसद से पिछले आठ सालों में पहली बार सोमवार को उच्चस्तरीय आर्थिक वार्ता के पहले दौर की शुरुआत की।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, वार्ता से पहले जापानी विदेश मंत्री तारो कोनो ने रविवार को अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने व कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त बनाने की दिशा में काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
वे जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की पहली पारस्परिक यात्रा के लिए भी सहमत हुए।
चीन ‘वन बेल्ट-वन रोड’ पहल के लिए भी जापान से समर्थन मिलने की उम्मीद कर रहा है।