IANS

पंजाब : फगवाड़ा में अंबेडकर के होर्डिग को लेकर तनाव बरकरार

चंडीगढ़, 14 अप्रैल (आईएएनएस)| पंजाब के फगवाड़ा शहर में बाबा साहेब बी.आर. अंबेडकर के होर्डिग को लेकर दो समूहों के बीच हुई झड़प के बाद शनिवार को पुलिस हाई अलर्ट पर रही। यहां से करीब 130 किलोमीटर दूर इंडस्ट्रियल शहर के गोल चौक पर अंबेडकर के होर्डिग लगाने को लेकर शुक्रवार देर रात दो समुदायों में झड़प शुरू हुई थी, जिसके बाद इलाके में तनाव है।

पुलिस के जानकार सूत्रों ने कहा कि झड़प के दौरान कथित रूप से गोलियां चलाई गईं। इस दौरान दो गुटों के बीच पथराव भी हुआ।

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा, दलितों और ऊंची जाति के लोगों के बीच झड़प को गंभीरता से लिया गया है। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा, पंजाब की शांति को किसी कीमत पर क्षति पहुंचाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। मेरी सरकार घटना में घायल हुए सभी लोगों के इलाज का खर्च वहन करेगी।

अंबेडकर जयंती की शाम तनाव की शुरुआत उस वक्त हुई, जब एक समूह ने चौराहे पर होर्डिग को लगाने का प्रयास किया, जबकि दूसरे समूह ने उसका विरोध किया।

झड़प के दौरान शिवसेना नेता राजेश पालटा को दलितों ने कथित रूप से जमकर पीटा।

झड़प के बाद शहर में अतिरिक्त बलों के साथ ही पुलिस के वरिष्ठ कर्मियों को तैनात कर दिया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close