IANS

भाजपा मंत्रियों का इस्तीफा मुख्यमंत्री के पास भेजा जा रहा : राम माधव

जम्मू, 14 अप्रैल (आईएएनएस)| भाजपा महासचिव राम माधव ने शनिवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर सरकार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है, और अब उसे मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के पास भेजा जा रहा है। भाजपा विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद राज्य की शीतकालीन राजधानी जम्मू में एक प्रेस वार्ता के दौरान राम माधव ने यह जानकारी दी।

भाजपा के दो मंत्री चौधरी लाल सिंह और चंद्र प्रकाश गंगा ने शुक्रवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सत शर्मा को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।

कठुआ जिले के हीरानगर इलाके में हिंदू एकता मंच की सभा में उपस्थित होने के लिए दोनों को व्यापक आलोचना और गुस्से का सामना करना पड़ा था।

यह सभा कठुआ दुष्कर्म और हत्या मामले के आरोपियों के समर्थन में बुलाई गई थी।

माधव ने सहयोगी पीडीपी की ओर से बनाए गए दबाव के बाद भाजपा हाईकमान द्वारा दोनों मंत्रियों को इस्तीफा देने के लिए कहे जाने की बात को सिरे से खारिज कर दिया।

उन्होंने कहा, किसी दबाव का कोई सवाल ही नहीं है। ये दोनों मंत्री लोगों को वहां शांत कराने के लिए गए थे, लेकिन इनकी उपस्थिति को आरोपियों को बचाने के लिए समझ लिया गया। इन्होंने कभी भी आरोपियों का समर्थन नहीं किया।

माधव ने कहा, हां, इसमें नासमझी है और इसलिए इन्होंने पीछे हटने का फैसला किया है।

भाजपा महासचिव ने कहा कि इस फैसले से राज्य में सत्तारूढ़ दोनों पार्टियों के गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

माधव ने कहा कि राज्य की अपराध शाखा ने जांच पूरी कर ली है और अदालत में आरोपपत्र दायर कर दिया गया है।

उन्होंने कहा, भाजपा पीड़िता के लिए न्याय चाहती है और इसमें कई दो राय नहीं है। पार्टी के सैद्धांतिक रुख पर किसी तरह का कोई असमंजस नहीं है।

माधव ने कहा, अब अदालत को फैसला करना है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close