सुपर कप : बेंगलुरू एफसी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया
भुवनेश्वर, 13 अप्रैल (आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएली) की उपविजेता बेंगलुरू एफसी ने यहां कलिंगा स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में आई-लीग क्लब नेरोका एफसी को 3-1 से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
बेंगलुरू एफसी के लिए कप्तान सुनील छेत्री ने इस मैच में शानदार खेल दिखाते हुए हैट्रिक लगाई।
मैच की शुरुआत से ही बेंगलुरू ने आक्रामक शैली वाली फुटबाल खेली। छेत्री ने 13वें मिनट में पहला गोल दागा। इस गोल ने बेंगलुरू के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी बढ़ा दिया।
एक गोल से आगे होने के बाद बेंगलुरू के खिलाड़ियों ने गेंद पर अच्छा नियंत्रण बनाया लेकिन वह पहले हाफ में अपनी बढ़त को दोगुना करने में कामयाब नहीं हो पाए।
ऐसा प्रतीत हो रहा था कि बेंगलुरू एक गोल की बढ़त के साथ टीम टनल में जाएगी लेकिन पहला हाफ समाप्त होने से एक मिनट पहले इंजुरी टाइम में एरिन विलियम्स नेरोका के लिए बराबरी का गोल किया।
एक गोल की बढ़त खोने के बाद भी दूसरे हाफ में बेंगलुरू ने आक्रामक शुरुआत की और छेत्री ने 55वें मिनट में गोल दागकर बेंगलुरू को 2-1 से आगे कर दिया।
इसके बाद, नेरोका ने वापसी करने की कई काशिशें की लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए।
इंजुरी टाइम (94वें मिनट) में छेत्री ने तीसरा गोल लगाकर नेरोका की वापसी के सारे रास्ते बंद कर दिए।