चीन के शीर्ष राजनयिक यांग जिची से मिले डोभाल
बीजिंग, 13 अप्रैल (आईएएनएस)| भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने दो भारतीय मंत्रियों के अप्रैल में महत्वपूर्ण दौरे और जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से होने वाली महत्वपूर्ण मुलाकात से पहले शुक्रवार को चीन के शीर्ष राजनयिक यांग जिची से मुलाकात की।
डोभाल ने यांग से शंघाई में मुलाकात की और माना गया कि दोनों के बीच द्विपक्षीय संबंधों और अपने नेताओं के दौरों को लेकर बातचीत हुई।
दोनों की पिछली मुलाकात दिसंबर में सीमा वार्ता के 20वें दौर में अपने-अपने देश के विशेष प्रतिनिधि के तौर पर नई दिल्ली में हुई थी।
बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि डोभाल चीन के स्टेट काउंसलर व विदेश मंत्री वांग यी से मिलेंगे या नहीं।
भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 24 अप्रैल को बीजिंग में होंगी, जहां वे अपने समकक्षों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगी।
मोदी जून में शंघाई सहयोग शिखर सम्मलेन के दौरान शी से मिलेंगे।