संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य बांग्लादेश, म्यांमार जाएंगे
संयुक्त राष्ट्र, 13 अप्रैल (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बताया कि सुरक्षा परिषद के सदस्य रोहिंग्या संकट की बारीकियों को जानने के लिए इस महीने के अंत में बांग्लादेश और म्यांमार के दौरे पर जाएंगे।
सुरक्षा परिषद के सदस्य 26 अप्रैल से दो मई तक की यात्रा के दौरान इराक का दौरा भी करेंगे, जहां अगले महीने संसदीय चुनाव होने वाले हैं।
डुजारिक ने परिषद के सदस्यों के बांग्लादेश और म्यांमार के दौरे के बारे में कहा कि गुटेरेस को उम्मीद है कि इससे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान बांग्लादेश पलायन करने वाले रोहिंग्या शरणार्थियों की दशा और मानवीय अभियानों के लिए धन की निरंतर आवश्यकता की ओर अकर्षित करने में मददगारी होगा।
गुटेरेस ने उम्मीद जताई है कि रोहिंग्या संकट के समाधान के लिए पूर्व महासचिव कोफी अन्नान की अध्यक्षता में पैनल द्वारा दिए सुझावों को लागू करने में सरकार की मदद कर म्यांमार में हालात सुधारने में मदद कर सकती है।
अगस्त 2017 से लेकर अब तक करीब 70,000 रोहिंग्या मुसलमान बांग्लादेश पलायन कर चुके हैं।
यह पलायन अराकन रोहिंग्या साल्वेशन आर्मी द्वारा म्यांमार सुरक्षाचौकियों पर हमले के बाद सेना की हिंसक कार्रवाई के बाद शुरू हुआ।