IANS

राष्ट्रीय पुरस्कार पाकर मेरे अंदर का कलाकार फिर से जीवंत महसूस कर रहा : दिव्या दत्ता

मुंबई, 13 अप्रैल (आईएएनएस)| फिल्म ‘इरादा’ के लिए शुक्रवार को 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने वाली अभिनेत्री दिव्या दत्ता का कहना है कि यह एक ऐसी उपलब्धि है, जो बतौर कलाकार उन्हें जीवंत और खुश महसूस करा रहा है।

दिव्या ने कहा, मेरे अंदर का कलाकार फिर से जीवंत महसूस कर रहा है और मैं आभारी हूं कि मुझे ढेर सारी सराहना मिल रही है। मैं इस खबर से बेहद खुश हूं।

उन्हें एक के बाद एक खुशखबरी मिल रही है।

अभिनेत्री ने कहा, सबसे पहले, मेरी फिल्म ‘मंटो’ कान्स फिल्म महोत्सव में शामिल होने जा रही है और अब राष्ट्रीय पुरस्कार..मैं बेहद खुश हूं। 100 फिल्मों के बाद मेरा यह पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है और मैं इस पल को सहेजने जा रही हूं।

फिल्म ‘इरादा’ में दिव्या ने एक मंत्री का किरदार निभाया। इसमें नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी जैसे कलाकारों ने भी काम किया है। इसने सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण फिल्म का भी पुरस्कार जीता है।

दिव्या का बॉलीवुड में सफर 1994 में फिल्म ‘इश्क में जीना इश्क में मरना’ से शुरू हुआ था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close