आर्ट अफोर्डेबल हाउसिंग प्रतिमाह 100 करोड़ कर्ज बांटने के क्लब में
नई दिल्ली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)| आर्ट अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस (इंडिया) लिमिटेड ने बताया है कि उसने मार्च 2018 में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के अफोर्डेबल होम लोन वितरित करने की सीमा पार कर ली और इस तरह कंपनी एक महीने में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा होम लोन वितरित करने वाली हाउसिंग फाइनेंस कम्पनियों की लीग में शामिल हो गई है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि मार्च 2017 में आर्ट अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस ने 16 करोड़ रुपये के करीब 200 लोन वितरित किए थे जबकि मार्च 2018 में उसने 105 करोड़ रुपये से ज्यादा के 800 से ज्यादा कर्ज दिए। मार्च 2017 के मुकाबले मूल्य में प्रतिशत वृद्धि दर 556 प्रतिशत की अप्रत्याशित वृद्धि रही और इकाई के मामले में यह चौगुना होकर 300 प्रतिशत की वृद्धि रही।
जुलाई-2016 में अपनी अफोर्डेबल हाउसिंग बिजनेस यात्रा शुरू करने के बाद वित्त वर्ष 17 में 6 राज्यों दिल्ली, उप्र, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में फिजीकल और वर्चुअल ब्रान्च के मिश्रण के माध्यम से 40 से ज्यादा शहरों में सेवाओं का विस्तार किया गया। आर्ट अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस की वर्तमान लोनबुक साइज 450 करोड़ रुपये से अधिक है और इसका इक्विटी बेस 375 करोड़ रुपये है।
आर्ट अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस के एमडी और सीईओ अरविंद हाली ने कहा, वितरण का एक बड़ा हिस्सा कम आय वाले हाउसिंग सेगमेंट और लघु स्वरोजगार उपभोक्ताओं को किया गया है। वित्तीय वर्ष 2018 में जीएसटी और रेरा के क्रियान्वयन के कारण गति में शिथिलता देखी गई। हालांकि, आर्ट अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस ने लगातार उपभोक्ताओं और ऋणदाताओं की निष्पादन क्षमता के बीच के गैप को कम करने के प्रयास किए हैं।