चैम्पियंस लीग : रियल मेड्रिड ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया
मेड्रिड, 12 अप्रैल (आईएएनएस)| स्पेन के दिग्गज क्लब रियल मेड्रिड को यूईएफए चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल के दूसरे दौर के मुकाबले में इटली की क्लब जुवेंतस से 1-3 से हार झेलनी पड़ी लेकिन पहले दौरे में मिली 3-0 की जीत के कारण मेड्रिड 4-3 के कुल स्कोर के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश करने में कामयाब रही।
बीबीसी के अुनसार, 12 बार के चैम्पियन रियल मेड्रिड के लिए एकमात्र गोल क्रिस्टियोनो रोनाल्डो ने इंजुरी टाइम (90+7) में पेनाल्टी के माध्यम से किया।
सैंटियागो बर्नबू में खेले गए मुकाबले में जुवेंतस ने दमदार प्रदर्शन किया। मारियो मांजुकिच ने मैच की शुरुआत के दो मिनट बाद ही गोल दागकर मेहमान टीम के इरादे साफ कर दिए।
मेहमान टीम पहला गोल करने के बाद भी आक्रामक बनी रही और रियल के डिफेंस पर दबाव बनाया। मैच के 37वें मिनट में मांजुकिच ने जुवेंतस की बढ़त को दोगुना कर दिया।
देसरे हाफ में रियल ने संभली हुई शुरुआत की और गेंद एवं मैच पर नियंत्रण बनाना शुरू कर दिया लेकिन वह जुवेंतस की मजबूत डिफेंस को भेद नहीं पाए।
रियल के गोलकीपर केलोर नवास ने 60वें मिनट में बड़ी गलती की और मेहमान टीम के मिडफील्डर मातुइदी ने गोल दागकर स्कोर को 3-0 कर दिया। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मैच अतिरिक्त समय में जाएगा लेकिन अंतिम क्षणों में रियल को पेनाल्टी मिली और मेहमान टीम के गोलकीपर बफन को रेड कार्ड मिला।
इसके बाद, क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने इंजुरी टाइम (97वें मिनट) में पेनाल्टी से गोल करके रियल को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।