संसद में गतिरोध के खिलाफ महाराष्ट्र में भाजपा नेताओं का उपवास
मुंबई, 12 अप्रैल (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, राज्य इकाई के अन्य शीर्ष नेता व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को एकदिवसीय उपवास पर बैठें। यह नेता संसद के बजट सत्र में विपक्षी दलों द्वारा पैदा किए गए कथित गतिरोध के विरोध में उपवास पर बैठे।
फडणवीस के साथ मुंबई भाजपा प्रमुख आषीश शेलार, सांसद पूनम महाजन, अभिनेता से सांसद बने परेश रावल और विधायक पराग अल्वानी ने विले पार्ले में स्थानीय पार्टी कार्यालय में उपवास पर बैठे।
रेल मंत्री पीयूष गोयल बड़ी संख्या में समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ठाणे से सटे सरकारी हॉस्टल में भूख हड़ताल पर बैठे।
सासंद किरीट सोमैया अपने समर्थकों के साथ भांडुप रेलवे स्टेशन के समीप उपवास पर बैठे।
सभी जगहों पर भाजपा नेता और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता विपक्षी दलों के खिलाफ बैनर और पोस्टर लिए हुए थे जिसमें विपक्ष को संसद बजट सत्र के दूसरे चरण के व्यर्थ जाने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था।