IANS

आईएसएल: चेन्नइयन एफसी ने फ्रांसिस्को और रफी का अनुबंध बढ़ाया

चेन्नई, 11 अप्रैल (आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की मौजूदा चैंपियन चेन्नइयन एफसी ने अपने दो प्रमुख खिलाड़ियों फ्रांसिस्को फर्नाडिस और मोहम्मद रफी का अनुबंध एक साल के लिए और बढ़ा दिया है।

चेन्नइयन के मुख्य कोच जॉन ग्रेगोरी ने कहा, टीम के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से को बनाए रखना हमारे लिए बेहद जरूरी है।

चेन्नइयन ने चोट के बावजूद 32 साल के फ्रांसिस्को को पिछले सीजन में प्लेयर ड्राफ्ट के जरिये टीम में चुना था। फ्रांसिस्को ने पिछले सीजन में 17 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने मात्र एक गोल किया था।

फ्रांसिस्को ने कहा, मुझमें फिर से विश्वास जताने के लिए मैं कोचिंग स्टाफ और मैनेजमेंट का बेहद शुक्रिया अदा करता हूं। एक खिलाड़ी के रूप में टीम में बने रहना शानदार अहसास है। अगला सीजन हमारे लिए चुनौतीपूर्ण होगा और मैं इस यात्रा को यहां भी जारी रखने से खुश रहूंगा।

रफी भी टीम के काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। रफी ने कहा,चेन्नइयन एफसी के साथ एक साल और रहने को लेकर मैं बहुत खुश हूं। पिछले सीजन में खिताब जीतना काफी शानदार रहा। हमें खुद पर विश्वास था और टीम की खिताबी सफलता में योगदान देने से मैं बेहद खुश हूं। लेकिन, अगले सीजन के लिए हमें कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close