चैंपियंस लीग: लिवरपूल ने 10 साल बाद सेमीफाइनल में बनाई जगह
मैनचेस्टर, 11 अप्रैल (आईएएनएस)| दूसरे हाफ में मोहम्मद सलाह द्वारा किए गए शानदार गोल की बदौलत लिवरपूल ने मैनचेस्टर सिटी को 5-1 से हराकर चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
लिवरपूल 10 साल बाद इस इलीट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचा है। सिटी को क्वार्टर फाइनल के पहले चरण के मुकाबले में लिवरपूल के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था और लिवरपूल ने दूसरे चरण में भी 2-1 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया।
मैच में सिटी के लिए पहला गोल फारवर्ड गेबरियल जीसस ने दूसरे मिनट में किया और इस बढ़त को पहले हाफ तक कायम रखा।
लिवरपूल की टीम ने दूसरे हाफ में अच्छी वापसी की जब सलाह ने मुकाबले के 56वें मिनट में गोल दागकर स्कोर बराबरी पर ला दिया।
मुकाबला 1-1 से बराबरी रहने के बाद मैच समाप्त होने से कुछ मिनट पहले लिवरपूल के रोबर्टो फीरमिनो ने एक गोल कर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया।
इस स्कोर की बदौलत लिवरपूल की टीम ने क्वार्टर फाइनल में मैनचेस्टर सिटी को 5-1 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।