महिन्द्रा पावरोल ने गैस जेनसेट लांच किया
नई दिल्ली, 11 अप्रैल (आईएएनएस)| महिन्द्रा समूह की व्यापारिक इकाई महिंद्रा पावरोल ने गैस से संचालित जेनसेट खंड में प्रवेश का ऐलान किया है।
भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यमों के राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने बुधवार को यहां देश के पहले सीएनजी/एनजी गैस जेनसेट (पावर्ड बाय महिन्द्रा) को लांच किया। कंपनी ने कहा कि यह 6 सिलिंडर 125 केवीए क्षमता का गैस जेनसेट है, जिसे दिल्ली के बाजार में 9.5 लाख रुपये की कीमत (कर अतिरिक्त) पर उतारा गया है। कंपनी का दावा है कि यह देश का पहला सीपीसीबी- 2 (सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड स्टेज 2 उत्सर्जन मानदंड) अनुमोदित गैस जेनसेट है, जो न के बराबर प्रदूषण करेगा।
महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. के अध्यक्ष व सीपीओ (पावरोल एण्ड स्पेयर कारोबार) हेमंत सिक्का ने कहा, यह हरित भविष्य की ओर महिन्द्रा की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है और साथ ही बताता है कि कंपनी समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है। मेरा मानना है कि आने वाले समय में इन गैस जेनसेट्स की मांग बढ़ेगी, जो नागरिकों और कारोबारों दोनों के लिए फायदेमंद होंगे।
उन्होंने बताया कि गैस जेनसेट की परिचालन लागत डीजल से चलने वाले जनरेटर की तुलना में 45 फीसदी कम है। साथ ही, इसमें शोर का स्तर भी पारम्परिक जेनसेट की तुलना में 4 डेसिबल कम है।