अल्जीरिया सैन्य विमान हादसे में 105 सैनिकों की मौत
अल्जीयर्स, 11 अप्रैल (आईएएनएस)| अल्जीरिया की राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित हवाई मैदान के समीप बुधवार को एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इस हादसे में कम से कम 105 सैनिकों को मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा, अल्जीरियाई वायुसेना से संबंधित इल्यूशिन 176 ट्रप विमान ब्लिडा प्रांत के बौफारिक सैन्य हवाईअड्डे की परिधि में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
मंत्रालय ने कहा कि विमान ने ओरान के पश्चिम प्रांत के लिए उड़ान भरी थी। प्रत्यक्षदर्शी द्वारा रिकॉर्ड किए गए फूटेज में रनवे के समीप से काले धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा था।
एपीएस स्टेट न्यूज के मुताबिक, अल्जीरिया आपात सेवा ने हादसे में मृतकों की संख्या 200 तक पहुंचने की संभावना जताई है।
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सेना अध्यक्ष ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। टीवी समाचारों में कहा गया कि घटनास्थल पर 14 एंबुलेंस पहुंच चुकी हैं और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।