पोप ने संकीर्ण सोच वाले कैथोलिकों को लगाई फटकार
वैटिकन सिटी, 10 अप्रैल (आईएएनएस)| पोप फ्रांसिस ने संकीर्ण सोच वाले कैथोलिकों को फटकार लगाई और दुनिया को आधुनिक पवित्रता का नया चोला ओढ़े शैतानों को लेकर चेतावनी दी, जिसका खुलासा वैटिकन ने किया है।
सीएनएन की खबर के मुताबिक, 100 पन्नों वाली पुस्तक, जिसका शीर्षक ‘रिजॉयस एंड बी ग्लैड : ऑन द कॉल टू हैपीनेस इन टूडे वर्ल्ड’ सोमवार को जारी की गई। फ्रांसिस ने कैथोलिकों को दैनिक जीवन में पवित्रता तक पहुंच बनाने के लिए प्रोत्साहित किया और वफादारों से ‘संत आपके द्वार’ बनने के लिए आग्रह किया।
कैथोलिक गर्भपात-विरोधी कार्यकर्ताओं को फटकार लगाते हुए फ्रांसिस ने कहा कि गरीबों और आव्रजकों की मदद करना उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना गर्भपात के खिलाफ एक पक्ष लेना।
उन्होंने लिखा, कुछ कैथोलिकों को लगता है कि गंभीर नैतिकता से जुड़े सवालों की तुलना में यह (आव्रजकों की समस्या) एक कम महत्व का मुद्दा है।
उन्होंने कहा, ऐसा करना वोटों के लिए भागने वाले राजनेताओं जैसा है।
पोप ने लिखा, उदाहरण के तौर पर बेगुनाह गर्भस्थ के लिए हमारा बचाव स्पष्ट, मजबूत और आवेशपूर्ण होने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, गरीबों की जिंदगियां, जो जन्म ले चुके हैं, निराश्रय, त्यागे हुए और वंचितों के लिए समान समर्पित भावना होनी चाहिए।
सीएनएन की खबर के मुताबिक, पोप फ्रांसिस ने पहले गर्भपात और समलैंगिकता के मुद्दे के साथ मनोग्रहीत होने का दावा करने वालों की आलोचना की थी।