शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 92 अंक ऊपर
मुंबई, 10 अप्रैल (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 91.71 अंकों की तेजी के साथ 33,880.25 पर और निफ्टी 22.90 अंकों की तेजी के साथ 10,402.25 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 91.57 अंकों की तेजी के साथ 33,880.11 पर खुला और 91.71 अंकों या 0.27 फीसदी तेजी के साथ 33,880.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,880.11 के ऊपरी और 33,813.30 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही। एक्सिस बैंक (5.43 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.01 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (2.75 फीसदी), टाटा स्टील (2.58 फीसदी) और कोल इंडिया (2.20 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – हीरो मोटोकॉर्प (1.78 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.37 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.00 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.85 फीसदी) और एचडीएफसी (0.81 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में मिला-जुला रुख रहा। मिडकैप सूचकांक 30.70 अंकों की तेजी के साथ 17,947.83 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 3.57 अंकों की गिरावट के साथ 17,951.40 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 33.55 अंकों की तेजी के साथ 10,412.90 पर खुला और 22.90 अंकों या 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 10,402.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,424.85 के ऊपरी और 10,381.50 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 15 सेक्टरों में तेजी रही। बीएसई के सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में धातु (2.00 फीसदी), रियल्टी (1.25 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.08 फीसदी), बैंकिंग (0.93 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.76 फीसदी) प्रमुख रहे।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में वाहन (0.65 फीसदी), उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.35 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.05 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.02 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,264 शेयरों में तेजी और 1,444 में गिरावट रही, जबकि 132 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।