राष्ट्रमंडल खेल (मुक्केबाजी) : मनोज सेमीफाइनल में, कांस्य पक्का
गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया), 10 अप्रैल (आईएएनएस)| भारत के मनोज कुमार ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के छठे दिन मंगलवार को पुरुषों की 69 किलोग्राम भार वर्ग स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
मनोज ने क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया के टैरी निकोलस को 4-1 से मात दी। इसी के साथ मनोज ने कांस्य पदक पक्का कर लिया।
पहले राउंड की शुरुआत दोनों मुक्केबाजों ने धीमी की और रक्षात्मक खेल खेला, लेकिन धीरे-धीरे मनोज ने अपने विपक्षी की कमजोरी को भांप आक्रामकता दिखाई और जैब का अच्छा इस्तेमाल करते हुए उन्हें रक्षात्मक खेल खेलने पर मजबूर कर दिया।
दूसरे राउंड में टेरी शुरू से ही रक्षात्मक थे और लगातार पीछे जा रहे थे। मनोज ने उनकी इस रणनीति को पहचाना और टैरी पर हावी हो गए। टैरी हालांकि अपनी रणनीति में काफी हद तक सफल भी रहे।
तीसरे राउंड में मनोज हावी थे, लेकिन टैरी ने कुछ अच्छे पंच लगाए। इस राउंड में भी वह राक्षात्मक खेल खेल रहे थे।
भारत के चार मुक्केबाजों ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। मनोज के अलावा, अमित, नमन तंवर, हुसामुद्दीन मोहम्मद ने सेमीफाइनल में पहुंच कर कांस्य पदक पक्का कर लिया है।