IANS

दिल्ली-एनसीआर में संपत्तियों की कीमतों में वृद्धि की बिल्डरों को उम्मीद

नई दिल्ली, 9 अप्रैल (आईएएनएस)| करीब 75 फीसदी रियल एस्टेट डेवलपरों को उम्मीद है कि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वित्त वर्ष 2018-19 में संपत्तियों की कीमतों में इजाफा होगा।

ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफार्म ओएलएक्स के सर्वेक्षण से सोमवार को यह जानकारी मिली है। ओएलएक्स द्वारा जारी एक बयान में सर्वेक्षण के हवाले से कहा गया है, वित्त वर्ष 2018-19 में 75 फीसदी बिल्डरों का मानना है कि संपत्ति की कीमतें बढ़ेंगी, जो कि दिल्ली-एनसीआर के संपत्ति बाजार में तेजी लौटने का संकेत है।

बयान में कहा गया है कि यह सर्वेक्षण दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद के 200 डेवलपरों और संपत्ति सलाहकारों के बीच किया गया।

ओएलएक्स दिल्ली-एनसीआर रियलिटी सर्वेक्षण में बिल्डरों के बीच आशावाद का मुख्य कारण यह है कि नियामकीय विकास से प्रणाली में सुधार आएगा, इससे घर बिक्रेता और खरीदारों का आत्मविश्वास बढ़ेगा।

ओएलएक्स इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इर्विन प्रीत सिंह आनंद ने कहा, इस साल रियल एस्टेट क्षेत्र में तेजी लौटने की संभावना है, क्योंकि हम संपत्ति खरीदारों की काफी भागीदारी देख रहे हैं।

उन्होंने कहा, बाजार में सकारात्मक भावना को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा निजी और व्यापारिक खरीदार हमारे प्लेटफार्म पर आ रहे हैं, ताकि बढ़ती मांग का लाभ उठा सकें।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close