दुनियाभर में आईटी खर्च 2018 में 6.2 फीसदी बढ़ेगा : गार्टनर
नई दिल्ली, 9 अप्रैल (आईएएनएस)| सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में इस साल 2018 में वैश्विक खर्च 2017 के मुकाबले 6.2 फीसदी वृद्धि के साथ 3,700 अरब डॉलर हो जाएगा।
मार्केट रिसर्च कंपनी गार्टनर ने अपने सर्वेक्षण के आधार पर सोमवार को यह अनुमान जाहिर किया। गार्टनर रिसर्च के उपाध्यक्ष, जॉन डेविड लवलॉक ने एक बयान में कहा, हालांकि वैश्विक खर्च 6.2 फीसदी इस साल बढ़ने की उम्मीद है, लेकिन अमेरिकी डॉलर में भी गिरावट हुई है, जिससे खर्च में बढ़ोतरी स्वाभाविक है, बल्कि यही प्रमुख वजह है।
गार्टनर के मुताबिक, 2018 में इंटरप्राइज सॉफ्टवेयर पर खर्च में सबसे ज्यादा 11.1 फीसदी की वृद्धि होने का अनुमान है।
सॉफ्टवेयर उद्योग में डिजिटल कारोबार पर पूंजीगत खर्च बढ़ने की उम्मीद है। साथ ही, एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर पर भी खर्च 2019 तक जारी रहेगा और इन्फ्रास्ट्रक्चर सॉफ्टवेयर पर भी खर्च बढ़ेगा।
हालांकि, डेटा सेंटर सिस्टम पर वश्विक खर्च में इस साल 3.7 फीसदी सालाना दर से बढ़ोतरी होगी, जोकि 2017 में दर्ज की गई 6.3 फीसदी से कम है।
पीसी, टैबलेट और मोबाइल फोन पर खर्च 2018 में पिछले साल के मुकाबले 6.6 फीसदी बढ़कर 706 अरब डॉलर हो जाएगा।
लवलॉक ने कहा, डिवाइस बाजार में दोहरे तर्ज की तरक्की जारी है। कुछ यूजर खरीदारी नहीं कर रहे हैं, जो खरीदारी कर रहे हैं, वे उच्च कीमत को ध्यान में रखकर कर रहे हैं।
उनके मुताबिक, वर्ष 2022 तक उपभोक्ताओं का खर्च बढ़ जाएगा और और कंपनियों के लागत व्यय में कमी आएगी।