Main Slideराष्ट्रीय

PM आवास को बम से उड़ाने की मिली धमकी

nia_571636dd587edएजेंसी/ नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए को एक आश्चर्यजनक जानकारी मिली है। इस जानकारी के तहत यह बात सामने आई है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भारत के प्रधानमंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। दरअसल एक कॉल के माध्यम से यह धमकी दी गई। धमकी देने वाले ने वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल का उपयोग किया। इस तरह से कॉल करने वाले का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

कहा जा रहा है कि एनआईए को फोन पर धमकी मिलने के बाद ही एनआईए ने जांच प्रारंभ कर दी। इस जांच कार्रवाई के माध्यम से यह जानकारी मिली है कि यह फोन इंटरनेट के जरिये किया गया है।

जांच दल फोन करने वाले का पता लगाने में जुट गया है। इस तरह का फोन आने के बाद सीएम और पीएम आवास पर सुरक्षा का जायजा लिया गया। इसी दौरान यह जानकारी मिली कि कॉल केवल एक अफवाह थी। दरअसल फोन करने वाले ने अफवाह उड़ाई थी। माना जा रहा है कि एनआईए की शिकायत पर पुलिस कॉल करने वाले पर प्रकरण दर्ज कर सकती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close