राष्ट्रमंडल खेल (टेटे): भारतीय महिला टीम ने जीता स्वर्ण
गोल्ड कोस्ट, 8 अप्रैल (आईएएनएस)| टेबल टेनिस की स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा की दो जीत की बदौलत भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के चौथे दिन रविवार को सिंगापुर को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया।
सिगापुर इस स्पर्धा का गत चैंपियन था और 2002 के बाद से उसने हर बार खिताब अपने नाम किया था। भारत का इससे पहले इस स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2010 के दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में था जहां वह उपविजेता रहा था।
गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का यह सातवां स्वर्ण पदक है। ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेले गए फाइनल में भारतीय महिला टीम ने सिंगापुर की महिला टीम को 3-1 से मात दी।
प्रतियोगिता के फाइनल का पहला मैच एकल वर्ग का था जहां मनिका बत्रा ने तियानवेई फेंग को 11-8, 8-11, 7-11, 11-9, 11-7 से मात देकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई।
दूसरे एकल मुकाबले में भारत की मधुरिका पाटकर को मेंगयू यू ने 13-11, 11-2, 11-6 से मात देकर सिंगापुर को मुकाबले में 1-1 से बराबरी पर ला दिया।
इसके बाद तीसरा मैच युगल वर्ग का था जिसमें मौमा दास और मधुरिका की जोड़ी ने यिहान झू और मेंगयू की जोड़ी को 11-7, 11-6, 8-11, 11-7 से मात दे एक बार फिर भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी।
अगला मुकाबला भी एकल वर्ग का था जिसमें मनिका ने यिहान झू को 11-7, 11-4, 11-7 से मात दे स्वर्ण भारत की झोली में डाल दिया।
इससे पहले भारत ने सेमीफाइनल में इंगलैंड को 3-0 से शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी।