IANS

सुपर कप : ईस्ट बंगाल के खिलाफ उतरेगी आईजोल एफसी (प्रीव्यू)

भुवनेश्वर, 7 अप्रैल (आईएएनएस)| हीरो सुपर कप के प्री-क्वार्टरफानल मुकाबले में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) चैम्पियन चेन्नइयन एफसी को हराने वाली आई-लीग की क्लब आईजोल एफसी के कोच संतोष कश्यप का मानना है कि रविवार को ईस्ट बंगाल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में उनकी टीम एक अंडरडौग के रूप में मैदान पर उतरेगी। मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में संतोष कश्यप ने कहा, मैं समझता हूं कि शीर्ष टीमें दबाव में होंगी। उन्हें चैम्पियनशिप जीतनी होगी और उनके पास अपनी योजनाएं हैं। चेन्नइयन हमारे खिलाफ जीत की प्रबल दावेदार थी। ईस्ट बंगाल भी हमारे खिलाफ जीत की प्रबल दावेदार है और हम खुश हैं कि हम अंडरडौग हैं। हम उलटफेर करना चाहते हैं।

कश्यप ने कहा, उन्हें हमें हराने के लिए अच्छा खेल दिखाना होगा। ईस्ट बंगाल इस सत्र में एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है और उनसे बहुत ज्यादा उम्मीदें है।

सुपर कप के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मुंबई के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज करने वाली ईस्ट बंगाल अपने प्रतिद्वंद्वी आईजोल एफसी के खिलाफ एक भी जीत नहीं दर्ज कर पाई है।

ईस्ट बंगाल के कोच खालिद जमील ने कहा कि अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेलने का लाभ होता है लेकिन सिक्के का एक और पहलू भी है। खालिद जमील आईजोल एफसी के कोच रह चुके हैं। उन्होंने 2016-17 सत्र में आईजोल एफसी को आई-लीग का खिताब दिलाया था।

खालिद जमील ने कहा, हमें ईस्ट बंगाल के बारे में पूरी जानकारी है और हम उसी के अनुसार अपनी रणनीति बनाएंगे। दूसरी तरफ, वह भी हमसे परिचित हैं और इससे उन्हें हमें हराने में मदद मिल सकती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close