अडानी पोर्ट्स ने धर्मा बंदरगाह की क्षमता बढ़ाकर 100 एमटीपीए की
भुवनेश्वर, 7 अप्रैल (आईएएनएस)| देश के सबसे बड़े बंदरगाह डेवलपर अडानी समूह की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन लि. (एपीएसईजेड) ने शनिवार को ओडिशा के धर्मा बंदरगाह के फेज 2 विस्तार का उद्घाटन किया। इससे इस बंदरगाह की कार्गो हैंडलिंग क्षमता 25 एमपीटीए (प्रति मिलियन (10 लाख) टन सालाना) से बढ़कर 100 एमटीपीए से अधिक हो जाएगी।
इस बंदरगाह के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक समेत मंत्री – बिजयाश्री रौत्रे और प्रफुल्ल सामाल तथा अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी व एपीएसईजेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी करण अडाणी शामिल हुए।
पटनायक ने कहा, धर्मा बंदरगाह ओडिशा में आधुनिक समुद्री व्यापार का मॉडल है और पीपीपी मॉडल का सफल उदाहरण है। अडानी द्वारा स्थापित किया जा रहा औद्योगिक पार्क क्षेत्र में बड़े पैमाने पर औद्योगिकीकरण और रोजगार के अवसर पैदा करेगा।
गौतम अडानी ने कहा, यह केवल ओडिशा में हम सभी के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। धर्मा बंदरगाह के दूसरे चरण का विस्तार न सिर्फ धर्मा को देश का सबसे बड़ा बंदरगाह बना देगा, बल्कि दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के साथ व्यापार के लिए भारत का प्रमुख प्रवेश द्वार भी होगा।