राष्ट्रमंडल खेल (लॉन बॉल) : माल्टा से कड़े मुकाबले में हारा भारत
गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया), 7 अप्रैल (आईएएनएस)| भारत की महिला टीम यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में लॉन बॉल की फोर स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में माल्टा से 13-11 से हार गईं। भारत की टीम में फरजाना खान, लवली चौबे, रूपा रानी ट्रिके और नयनामोनी सैकिया थी। भारतीय टीम एक समय 11-7 से आगे थी लेकिन अंतिम क्षणों में माल्टा ने दमदार वापसी करते हुए मैच को 13-11 से अपने नाम कर लिया।
इससे पहले, भारत ने फोर स्पर्धा में फिजी को 24-9 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।
भारत की पुरुष टीम को पेयर्स स्पर्धा में नोरफोल्क द्वीपसमूह के खिलाफ 17-7 से हार का सामना करना पड़ा।
इससे पहले, भारत ने ट्रिपल्स स्पर्धा में दक्षिण अफ्रीका को 18-17 से मात दी थी।
चंदन सिंह, सुनील बहादुर और दिनेश कुमार की टीम सेक्शन ए में तीसरे पायादन पर रहे।
महिलाओं की एकल स्पर्धा में भारत की पिंकी ने निउए के पॉलिने ब्लूमस्की को 21-9 से मात दी।