IANS

ओडिशा : ईंधन की कीमतें बढ़ने के खिलाफ बीजद का प्रदर्शन

भुवनेश्वर, 7 अप्रैल (आईएएनएस)| सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ ओडिशा में विभिन्न पेट्रोल पंपों पर प्रदर्शन किया। बीजू युवा जनता दल (बीवाईजेडी), बीजू छात्र जनता दल (बीसेजेडी) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं, सत्तारूढ़ दल की छात्र शाखा व युवाओं ने विभिन्न पेट्रोल पंपों पर शांतिपूर्वक धरना-प्रदर्शन किया।

पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतों में निरंतर वृद्धि पर जनता के बीच जागरूकता फैलाने के मकसद से पार्टी कार्यकर्ताओं ने सूचना पत्र वितरित किए।

उन्होंने पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतें घटाने के लिए कदम उठाने में विफल रहने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

बीसेजेडी अध्यक्ष राणा प्रताप पात्रा ने कहा, बीवाईजेडी और बीसेजेडी लंबे समय से तेल कीमतों में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। लेकिन वह लोगों पर कोई प्रभाव डालने में विफल रहे, इसलिए हमने अब संघीय सरकार के सभी गुप्त एजेंडों पर लोगों को जागरूक करने का फैसला किया है।

विरोध प्रदर्शनों पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई ने कहा कि नवीन पटनायक सरकार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे के तहत पेट्रोलियम उत्पादों को शामिल करने के लिए जोर देना चाहिए।

उन्होंने कहा, केंद्र सरकार ने ईंधन पर कर में कटौती की है, जबकि राज्य सरकार ने जनता को अभी तक इसके फायदे नहीं दिए हैं और वह तेल कीमतों में वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

भाजपा राज्य इकाई महासचिव भ्रृगु बक्षीपात्रा ने कहा, पेट्रोलियम पदार्थो को जीएसटी के दायरे में लाने के लिए इन्हें जीएसटी परिषद से अनुरोध करना चाहिए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close