IANS

12वीं के अर्थशास्त्र के प्रश्न-पत्र लीक मामले में 3 गिरफ्तार

नई दिल्ली, 7 अप्रैल (आईएएनएस)| सीबीएसई बोर्ड की 12वीं के अर्थशास्त्र विषय के प्रश्न-पत्र लीक मामले में दिल्ली पुलिस की एक विशेष जांच टीम ने हिमाचल प्रदेश से निजी स्कूल के एक शिक्षक, एक क्लर्क और एक सहायक स्टाफ को गिरफ्तार किया है। विशेष जांच दल (एसआईटी) को पता चला कि 26 मार्च को होने वाली परीक्षा से दो दिन पहले अर्थशास्त्र का प्रश्न-पत्र हस्तलिखित प्रारूप में लीक हुआ था।

विशेष पुलिस आयुक्त आर.पी. उपाध्याय ने कहा, प्रश्न-पत्र लीक मामले में एसआईटी ने ‘वाट्सएप एडमिन’, स्कूल के अध्यापकों, ग्राउंड स्टाफ, विद्यार्थियों और अन्य सहित 70 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की।

उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण सुराग के आधार पर हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तारी की गई।

जांचकर्ताओं ने डिलीट किए जा चुके वाड्सएप चैट और समूह के सदस्यों व वाट्सएप एडमिन के द्वारा एक-दूसरे से साझा किए गए संदर्भो का पता लगाने की कोशिश की। अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित ‘वाट्सएप’ मुख्यालय को ईमेल के जरिए टीम डिलीट किए जा चुके बातचीत का पता लगाने और इस मामले की गुत्थी सुलझाने में कामयाब रही।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close