उप्र : योगी से मिले दक्षिण कोरियाई राजदूत, निवेश की इच्छा जताई
लखनऊ, 6 अप्रैल 2018 (आईपीएन)। दक्षिण कोरिया गणराज्य के राजदूत शिन बॉन्गकिल ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर भेंट की। इस दौरान दक्षिण कोरिया और उप्र के बीच आर्थिक एवं सांस्कृतिक सहयोग बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया गया।
भदोही, 6 अप्रैल (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में दो दिन से सोशलमीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें एक 80 साल के बुजुर्ग के हाथ-पैर छत से बांध दिए गए हैं। मानवीयता को शर्मशार करने वाले वायरल पोस्ट की अलग-अलग तस्वीर में एक महिला, किशोर और उसका छोटा बच्चा दिख रहा है। योगी ने अयोध्या में कोरयाई रानी की याद में स्मारक के बनाने की इच्छा जताई और इस वर्ष के दीपोत्सव में शामिल होने के लिए दक्षिण कोरिया के विशिष्ट महानुभावों को आमंत्रित किया।
दक्षिण कोरियाई राजदूत ने योगी को कोरिया की यात्रा के लिए आमंत्रित किया। साथ ही श्रावस्ती के विकास में सहयोग करने की सहमति जताई और यूपी में एलजी कंपनी के निवेश की योजना की इच्छा जताई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरिया और यूपी के बीच पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़े कपिलवस्तु, कुशीनगर, कौशाम्बी, सारनाथ और श्रावस्ती जैसे स्थान प्रदेश में है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में क्राक क्लैन सोसाइटी द्वारा निर्मित कराए गए स्मारक के समीप, कोरियाई राजा किम सूरो की भारतीय मूल की रानी हो की स्मृति में एक नया और भव्य स्मारक के निर्माण की राज्य सरकार की योजना है। इससे प्रदेश के साथ कोरिया के रिश्ते और सुढ़ होंगे तथा पर्यटन गतिविधियों में वृद्धि भी होगी।