IANS

राट्रमंडल खेल (स्क्वॉश) : दीपिका और विक्रम हारे, चिनप्पा जीतीं (राउंडअप)

गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया), 6 अप्रैल (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेल के दूसरे दिन स्क्वॉश में दीपिका पल्लीकल एकल वर्ग के प्री-क्वार्टरफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं लेकिन भारत की पदक की दावेदारी जोशना चिनप्पा के रूप में बरकरार है। जोशना चिनप्पा ने शुक्रवार को आस्ट्रेलिया की तामिका सैक्सबी को हराकर टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया। 22 मिनट तक चले मुकबाले में जोशना चिनप्पा ने वल्र्ड रैंकिंग में 57वें स्थान पर मौजूद सैक्सबी को 11-6, 11-8, 11-4 से शिकस्त दी।

वल्र्ड रैंकिंग में 14वें पायदान पर मौजूद चिनप्पा ने पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया। सैक्सबी को चिनप्पा की तेजी का मुकाबला करने में बहुत दिक्कत हुई।

दीपिका पल्लीकल को इंग्लैंड की एलिसन वाटर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वाटर्स ने दीपिका को सीधे गेम में 11-3, 11-6, 11-2 से मात दी। यह मैच केवल 20 मिनट चला।

पुरुष एकल वर्ग में विक्रम मल्होत्रा की हार के साथ भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। विक्रम को ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेले गए अंतिम-16 दौर में इंग्लैंड के निक मैथ्यू ने मात दी।

भारतीय खिलाड़ी विक्रम को 40 मिनट तक चले इस मैच में मैथ्यू ने 11-6, 8-11, 11-6, 11-6 से मात देकर अंतिम-8 में प्रवेश हासिल कर लिया।

विक्रम ने अंतिम-32 दौर में खेले गए मैच में गुरुवार को जाम्बिया के मांडा चिलाम्ब्वे को मात दी थी। भारतीय खिलाड़ी ने चिलाम्ब्वे को सीधे गेमों में 26 मिनट के भीतर 11-6, 11-5, 11-2 से मात दी थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close