IANS

संसद में व्यवधान के खिलाफ भाजपा सांसद दिनभर भूख हड़ताल करेंगे

नई दिल्ली, 6 अप्रैल (आईएएनएस)| कांग्रेस पर संसद की कार्यवाही बाधित करने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने शुक्रवार को कहा कि बजट सत्र के दूसरे भाग के पूरी तरह बर्बाद होने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में आगामी 12 अप्रैल को दिनभर की भूख हड़ताल पर बैठेंगे। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि यह पहली बार है, जब किसी पार्टी के सांसदों ने संसद के दोनों सदनों के न चलने पर अपने वेतन और अन्य भत्ते लेने से मना किया है।

उन्होंने कहा, वेतन और भत्ते त्यागने की घटना पहली बार हुई है.. लेकिन संसद की कार्यवाही अवरुद्ध होने की घटना पहली बार नहीं हुई है.. हमने नैतिकता कायम करने की कोशिश की है।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सांसदों ने घोषणा की है कि विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के कारण बजट सत्र के दूसरे भाग (23 दिन) के पूरी तरह बर्बाद हो जाने पर वे इतने दिनों का वेतन और अन्य भत्ते नहीं लेंगे।

29 जनवरी को शुरू हुए बजट सत्र का पहला भाग नौ फरवरी को समाप्त हुआ था। सत्र का दूसरा और अंतिम भाग पांच मार्च को शुरू होकर शुक्रवार को समाप्त हुआ।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close