छग : केंद्रीय योजना के तहत 1.86 लाख घर रौशन
रायपुर, 6 अप्रैल (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) शुरू होने के बाद छत्तीसगढ़ में एक लाख 86 हजार से ज्यादा गरीबों के घरों को बिजली का कनेक्शन देकर रौशन किया जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर, 2017 को इस योजना की घोषणा की गई थी। योजना के तहत राज्य में एक अप्रैल से शुरू हुए नए वित्तीय वर्ष 2018-19 में छह लाख 24 हजार 806 विद्युत विहीन घरों को बिजली का कनेक्शन देने का लक्ष्य है। राज्य विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, 4 अप्रैल 2018 तक योजना के तहत एक लाख 86 हजार 538 घरों को रौशन किया जा चुका है।
प्रदेश के लगभग 45 हजार परिवार ऐसे क्षेत्रों में निवास करते हैं, जहां बिजली की लाइन पहुंचाना तकनीकी रूप से संभव नहीं है। ऐसे घरों को सौर ऊर्जा प्रणाली के जरिए रौशन किया जाएगा।
योजना का नि:शुल्क लाभ उन हितग्राहियों को दिया जा रहा है, जिनका नाम वर्ष 2011 की सामाजिक-आर्थिक गणना की सूची में शामिल है और जिनका नाम उस सूची में नहीं है, उनसे 500 रुपये शुल्क लिया जा रहा है, जो 50 रुपये की दस किस्तों में जमा करना होगा।
हर कनेक्शन के साथ पांच एलईडी बल्ब और एक पंखा दिया जाएगा। जिन घरों में सोलर कनेक्शन दिया जाएगा, वहां 200 से 300 डब्ल्यूपी का एक सोलर पावरपैक बैटरी और डीसी से चलने वाला एक पंखा दिया जाएगा। इस योजना का लाभ दिलाने के लिए गांवों में शिविर लगाए जा रहे हैं।
आवेदन भरने वालों को आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड पहचानपत्र के रूप में जमा करना होगा। बिजली विभाग की वेबसाइट ‘सीएसपीडीसीएल डॉट को डॉट इन’ पर ऑनलाइन आवेदन भरने की सुविधा भी दी गई है।
योजना के तहत अब तक बस्तर जिले में 15 हजार 181 घरों को रौशन किया जा चुका है। रायगढ़ जिले में 14 हजार 479, बलौदाबाजार में 12 हजार 89, बिलासपुर में 10 हजार 846, दंतेवाड़ा में 9 हजार 667, राजनांदगांव में 09 हजार 845, कोंडागांव में 8 हजार 478, सरगुजा में 10 हजार 235, बेमेतरा में 9 हजार 23, सूरजपुर में 8 हजार 62, जशपुर में 8 हजार 52, गरियाबंद में 6 हजार 334, कबीरधाम में 7 हजार 233, कोरबा में 6 हजार 264, कांकेर में 6 हजार 124, मुंगेली में 5 हजार 514, बालोद में 4 हजार 775, रायपुर में 4 हजार 482, बीजापुर में 4 हजार 105, दुर्ग में 4 हजार 332, जांजगीर-चांपा में 4 हजार 10, कोरिया में 4 हजार 13, बलरामपुर में 3 हजार 543, नारायणपुर में 2 हजार 756, सुकमा में 3 हजार 481, महासमुंद में 2 हजार 110, धमतरी में 905 घरों में बिजली कनेक्शन दिया गया है।