बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के सर्वे का काम पूरा : योगी
लखनऊ , 6 अप्रैल (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के सर्वे का काम पूरा हो चुका है और जल्द ही इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) पूरी कर ली जाएगी। योगी ने यह भी कहा कि भारत बंद के दौरान उपद्रव में शामिल उन्हीं लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है, जो वीडियो फुटेज में सामने आए हैं।
भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने यह बातें कहीं। योगी ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के साथ ही बुंदेलखंड में बनने वाले औद्योगिक रक्षा कॉरीडोर पर भी तेजी से काम हो रहा है। रक्षा मंत्रालय के अधिकारी इस काम को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं।
अपने ही दलित सांसदों द्वारा सरकार पर उठाए जा रहे सवालों को लेकर योगी ने कहा कि भारत बंद के दौरान जो लोग उपद्रव में शामिल थे, उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। पुलिस ने वीडियो फुटेज में जिन लोगों को चिन्हित किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
मुख्यमंत्री ने भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास नारे के साथ केंद्र की सरकार लगातार गरीबों और किसानों के लिए काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी नित नई उंचाइयां छू रही है।
योगी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जनधन योजना के तहत 35 करोड़ लोगों के खाते खुलवाए, उज्ज्वला योजना के माध्यम से केंद्र सरकार ने 5 करोड़ गरीब परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन मुहैया कराया। हर घर विद्युत सौभाग्य योजना के तहत 4 करोड़ लोगों को बिजली के नए कनेक्शन वितरित किए गए।