अब्बासी शांति प्रक्रिया, संबंधों पर चर्चा के लिए काबुल में
काबुल, 6 अप्रैल (आईएएनएस)| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी दिनभर के दौरे पर शुक्रवार को यहां पहुंचे। अब्बासी का अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी ने राष्ट्रपति भवन में गर्मजोशी से स्वागत किया। अफगानिस्तान सेना की एक टुकड़ी ने अब्बासी के काबुल पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया। इस यात्रा के दौरान पाकिस्तानी नेता के गनी व अफगान के मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला के साथ अफगान शांति प्रक्रिया व राजनीतिक व सुरक्षा हालात पर चर्चा होने की उम्मीद है।
डॉन ऑनलाइन के मुताबिक, इस चर्चा के दौरान द्विपक्षीय व्यापार, अफगान शरणार्थियों की वापसी, मादक पदार्थो के उत्पादन के खिलाफ लड़ाई व रोक के मुद्दे भी शामिल होंगे।
पद संभालने के बाद अब्बासी का यह अफगानिस्तान का पहला दौरा है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तानी नेता का यह दौरा राष्ट्रपति गनी के अफगानिस्तान में शांति व स्थिरता को मजबूत बनाने के लिए तालिबान के समक्ष शांति वार्ता के प्रस्ताव को इस्लामाबाद के समर्थन की पृष्ठभूमि में हो रहा है।
गनी ने 28 फरवरी को काबुल प्रक्रिया बैठक के दौरान अपने भाषण में तालिबान से सरकार के साथ शांति वार्ता करने के लिए कहा था। गनी ने कहा था कि सरकार तालिबान को एक राजनीतिक दल के तौर पर मान्यता देगी।
अधिकारियों के अनुसार, अफगानिस्तान को उम्मीद है कि पाकिस्तान तालिबान को शांति वार्ता प्रक्रिया में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने में सक्रिय भूमिका निभा सकता है।