Main Slideप्रदेश

मासूम का अंधविश्वास के चक्कर में कर दिया बुरा हाल

xvlkjm_574042213c66dएजेंसी/ मध्यप्रदेश / रतलाम : विज्ञान ने भले ही कितनी भी तरक्की कर ली हो लेकिन आज भी कही न कही अंधविश्वास लोगो के भीतर अपनी जड़ें मजबूत किये हुए है. ढाई महीने के एक मासूम को बुखार आने पर उसे तडियो से दागने का मामला सामने आया है. मासूम को एक,दो नहीं बल्कि पांच जगह दागा गया है. तडियो से दागने की वजह से बच्चे की हालत बिगड़ी जिसे जिला अस्पताल के आईसीयू में एडमिट किया गया.

बता दे बच्चे को बुखार आया था और ठीक नहीं हो रहा था. बच्चे के परिजनों ने मासूम को किसी बड़े डॉक्टर या बड़े हॉस्पिटल में दिखाने के बजाये उसे तडियो से दाग दिया. ऐसा करने से मासूम की हालत बिगड़ गई. मामला जावरा विकासखंड के ग्राम बानीखेड़ी का है.

मासूम का इस समय हॉस्पिटल में एडमिट है, लेकिन उसकी हालत अब भी ठीक नहीं है. मासूम के पिता रंगलाल के मुताबिक जावरा और मंदसौर सभी जगह बच्चे को दिखा दिया लेकिन बुखार ठीक नहीं हुआ. बच्चे की दादी को बच्चे की तकलीफ देखी नहीं गई और किसी ग्रामीण की सलाह पर साइकिल की ताडिय़ों से उसे दाग दिया.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close