IANS

निर्यात को बढ़ावा देने के लिए पेपाल और फियो के बीच साझेदारी

नई दिल्ली, 5 अप्रैल (आईएएनएस)| डिजिटल भुगतान मंच पेपाल और फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशंस (फियो) ने गुरुवार को निर्यात को बढ़ावा देने के लिए साझेदारी की घोषणा की। पेपाल और फियो दोनों एक-दूसरे की तकनीक और अनुभव का लाभ उठाएंगे। फियो, पेपाल के इनवॉयसिंग जैसे उत्पादों के साथ सुरक्षित एवं समय पर पूंजी प्राप्त करने में उनकी मदद करेगा और 200 बाजारों से उन्हें सर्वश्रेष्ठ वैश्विक प्रणालियां मुहैया कराएगा।

फियो के महानिदेशक एवं सीईओ डॉ. अजय सहाय ने कहा, इस समझौते से फियो को कॉटेज उद्योग, कारीगरों, गृहणियों, युवाओं, एमएसएमईज और क्लस्टर्स तक पहुंचने में मदद मिलेगी। यही नहीं निर्यात के प्रति अपने ओरिएंटेशन को भी विकसित करने के लिए फियो सुदूर क्षेत्रों में पहुंच सकता है। पेपाल के माध्यम से मौजूदा कारोबारी तंत्र के साथ आसानी से एकीकृत होने, उद्यमियों एवं स्टार्टअप्स को बिना किसी परेशानी के निर्यात के लिए प्रोत्साहन देने में मदद मिलेगी।

पेपाल इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं कंट्री प्रबंधक अनुपम पहुजा ने कहा, यह समझौता मुख्य रूप से भारतीय एसएमईज को निर्यात के विभिन्न पहलुओं के बारे में सिखाने और उन्हें विकास के वैश्विक अवसरों से अवगत कराने पर ध्यान केंद्रित होगा। हमारे कार्यक्रम और सम्मेलन एसएमईज के लिए समूचे पारितंत्र को सरल बनाने और मिथकों को तोड़ने का काम करेंगे। फियो के सदस्य भारत के 70 प्रतिशत से ज्यादा निर्यात में योगदान देते हैं और हम वैश्विक संपर्क बनाने के लिए हमारी साझेदारी का लाभ उठाएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close