राष्ट्रमंडल खेल (स्क्वॉश) : पल्लीकल और चिनप्पा की जीत, घोषाल बाहर
गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया), 5 अप्रैल (आईएएनएस)| भारत की महिला स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल कार्तिक और जोशन चिनप्पा ने यहां 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के महिला एकल वर्ग के अंतिम-32 दौर में जीत दर्ज की जबकि पुरुष एकल वर्ग में सौरव घोषाल को हार का सामना करना पड़ा। ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज के शो कोर्ट में खेले गए मैच मेंदीपिका ने त्रिनिदाद एंड टोबैगो की शेर्लोट नैग्स को सीधे गेम में 11-6, 11-5, 11-5 से करारी शिकस्त दी।
एकल वर्ग के एक अन्य मुकाबले में जोशना चिनप्पा ने भी आसान जीत दर्ज की। चिनप्पा ने पापुआ न्यू गिनी की लिनेट वाई को 11-3, 11-7, 11-2 से हराया।
दूसरी तरफ, पुरुष एकल वर्ग में भारत के स्वर्ण पदक के दावेदार सौरव घोषाल उलटफेर का शिकार हो गए। जमैका के क्रिस बिन्नी को घोषाल को 5-11, 7-11, 11-8, 11-9, 12-10 से हराया। घोषाल अब युगल वर्ग में भारत की दावेदारी पेश करेंगे। इन तीनों खिलाड़ियों को राउंड ऑफ 64 में बाई मिला था।
इससे पहले, हरिंदर पाल संधू और विक्रम मल्होत्रा ने गुरुवार को 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुष एकल वर्ग के राउंड-64 में जीत हासिल कर अगले दौर में जगह बना ली।
संधू ने क्ले आइसलैंड के कैमरून स्टाफोर्ड को मात दी। भारतीय खिलाड़ी ने कैमरून को 11-3, 11-13, 11-6, 11-8 से मात देते हुए अगले दौर में जगह बनाई।
वहीं मल्होत्रा ने जामबिया के मांडा चिलाम्ब्वे को (11-6, 11-5, 11-2) से शिकस्त दे अगले दौर में जगह बनाई।