राष्ट्रमंडल खेल (तैराकी) : सेमीफाइनल में बाहर हुए वीरधवल
गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया), 5 अप्रैल (आईएएनएस)| भारत के वीरधवल खडे यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की 50 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाने में तो सफर रहे, लेकिन इससे आगे नहीं बढ़ सके। ओपटस एक्वाटिक सेंटर में खेली गई पुरुषों की 50 मीटर स्पर्धा के दूसरे सेमीफाइनल में आठवें स्थान पर रहे।
इस स्पर्धा में दोनों सेमीफाइनल के शीर्ष-4 खिलाड़ी ही फाइनल में प्रवेश कर सकते थे। ऐसे में वीरधवल शीर्ष-4 में जगह बना पाने में असफल रहे।
वीरधवल ने 24.50 सेकेंड का समय लिया, जो अन्य सात प्रतिभागियों से सबसे अधिक था। इस स्पर्धा में दक्षिण अफ्रीका के चाड ले क्लोस (23.53 सेकेंड) को पहला, उनके हमवतन रेयान कोएट्जे (23.79 सेकेंड) को दूसरा और न्यूजीलैंड के डेनियल हंटर (23.93 सेकेंड) को तीसरा स्थान हासिल हुआ।
वीरधवल ने इस स्पर्धा में हीट-5 में 24.52 सेकेंड का समय निकाला और पांचवां स्थान हासिल करते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किय था।
महाराष्ट्र के वीरधवल चोट के बाद वापसी की थी।