बेलग्रेड, 4 अप्रैल (आईएएनएस)| सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने बुधवार को अपने कोच चेक गणराज्य के रादेक स्टेपानेक से करार खत्म कर लिया।
यह दोनों नवंबर से एक साथ काम कर रहे थे। जोकोविक की आधिकारिक वेबसाइट पर इस बात की पुष्टि की गई है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, कुछ दिन पहले ही जोकोविक ने आंद्रे आगासी से आम सहमति से अपनी राहें अलग कर ली थीं। जोकोविक ने हाल ही में अपने खराब फॉर्म के कारण अपने कोचिंग स्टाफ में छटनी की है।
वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है, स्टेपानेक के साथ निजी संबंध अच्छे थे और रहेंगे और नोवाक ने उनके साथ काम करने का लुत्फ उठाया है।
बयान के मुताबिक, वह स्टेपानेक से मिले समर्थन के लिए उनके आभारी रहेंगे।
बयान में कहा गया कि लंबी चोट से वापसी करने पर उनके आत्मविश्वास और खेल पर असर पड़ा है, लेकिन जोकोविक विजयी फॉर्म को हासिल करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।
बयान में कहा गया है, जोकोविक अपने परिवार के साथ इस समय छुट्टियां मना रहे हैं। वह जल्द ही आने वाले टूर्नामेंट और क्ले कोर्ट पर खेले जाने वाले टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू करेंगे।