बर्लिन, 4 अप्रैल (आईएएनएस)| जर्मनी के फुटबाल क्लब वेर्डर ब्रेमेन के कोच फ्लोरियन कोहफेल्ट ने टीम के साथ अपने करार का विस्तार किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 35 वर्षीय कोहफेल्ट ने ब्रेमेन को रेलीगेशन जोन से निकालकर जर्मनी की शीर्ष लीग में बनाए रखा जिसके कारण उनका करार बढ़ाया गया।
ब्रेमेन की आधिकारिक वेबसाइट ने क्लब के सीईओ फ्रैंक बॉमैन के हवाले से बताया, उन्होंने स्पष्ट विचार और रणनीति के जरिए टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला। हमें पूरा विश्वास है कि वह और उनका कोचिंग स्टाफ क्लब को भविष्य में और आगे ले जाएगा।
कोहफेल्ट ने अक्टूबर 2017 में एलेक्जेंडर नूरी की जगह ली थी। उस समय ब्रेमेन जर्मन लीग की अंकतालिका में अंतिम पायदान पर था लेकिन क्लब अभी अंकतालिका में 12वें पायदान पर मौजूद है।
कोहफेल्ट ने कहा, मैं इस निर्णय को अपने पूरे कोचिंग स्टाफ के लिए उच्च सम्मान के रूप में देखता हूं और मुझे खुशी है कि आने वाले वर्षो में हम वेर्डर ब्रेमेन के भविष्य को सवारेंगे।
ब्रेमेन शुक्रवार को हैनोवर का सामना करेगी।