IANSराष्ट्रीय

कावेरी मुद्दे पर ऑटो चालक ने की आत्महत्या

चेन्नई, 4 अप्रैल (आईएएनएस)| तमिलनाडु में कावेरी के पानी पर विवाद बढ़ने से दुखी एक ऑटोरिक्शा चालक ने चूहा मारने वाला कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली। सलेम में एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, सलेम के निकट आनंधनपट्टी के रहने वाले प्रभु (38) ने 31 मार्च को जहर खा लिया था।

उनके अनुसार द्रविड़ मुनित्र कड़गम (द्रमुक) के कार्यकर्ता प्रभु के घर पर सांत्वना देने गए थे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

द्रमुक विधायक आर. राजेंद्रन ने आईएएनएस को फोन पर बताया, प्रभु द्रमुक समर्थक थे। उन्होंने सुसाइड नोट लिखकर जिसमें द्रमुक नेता एम.के. स्टालिन को कावेरी मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक के लिए राजी करने के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा, सुसाइड नोट में प्रभु ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तमिलनाडु को दिए गए प्रस्ताव के विरोध में उन्होंने आत्महत्या की।

चेन्नई में 11 अप्रैल को रक्षा प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी के आने की उम्मीद है।

प्रभु के परिवार में उनकी पत्नी पी. सुमति, पुत्री रोशिनी (8) और पुत्र धनुष (5) हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close