IANSखेल

राष्ट्रमंडल खेल : सायना के पिता की आधिकारिक मान्यता की पुष्टि

गोल्ड कोस्ट, 3 अप्रैल (आईएएनएस)| भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल के पिता को खेल गांव में प्रवेश देने पर सहमत हो गया है।

उनकी राष्ट्रमंडल खेल की आधिकारिक मान्यता की पुष्टि कर दी गई है। सायना अपने पिता को खेल गांव में प्रवेश नहीं देने से काफी नाराज हो गई थीं और उन्होंने आईओए को एक ईमेल भेजकर राष्ट्रमंडल खेलों से हटने तक की धमकी दे दी थी। उन्होंने अपने मेल में लिखा था, एक अधिकारी के रूप में अगर मेरे पिता को मान्यता नहीं दी जाती है तो मैं मैच नहीं खेलूंगी।

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सायना ने सोमवार को अपने पहले ट्वीट में लिखा, यह देखकर हैरान हूं कि जब राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारत से शुरुआत की तो मेरे पिता के नाम की टीम अधिकारी के रूप में पुष्टि की गई थी। लेकिन जब हम खेल गांव पहुंचे तो पता चला कि उनका नाम टीम आधिकारी की श्रेणी से गायब है और वह मेरे साथ रुक भी नहीं सकते हैं।

मैच से पहले विवाद को बढ़ता देख आईओए मंगलवार को सायना के पिता हरवीर सिंह को खेल गांव में प्रवेश देने पर सहमत हो गया। आईओए के इस फैसले के बाद सायना के पिता अब अपनी बेटी का मैच देख सकते हैं।

सायना ने इस फैसले के लिए आईओए को धन्यवाद दिया और कहा, इतने कम समय में मेरा समर्थन करने और मेरे पिता को खेल गांव में प्रवेश देने के लिए आपका शुक्रिया। इस विवाद के लिए मैं माफी मांगती हूं और अब मुझे उम्मीद है कि हमें एक अच्छा मैच देखने को मिलेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close