नई दिल्ली, 3 अप्रैल (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इराक के मोसुल में मारे गए सभी 39 भारतीयों के रिश्तेदारों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की मंगलवार को घोषणा की। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। वर्ष 2014 में इराक के मोसुल में इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह द्वारा मारे गए 38 भारतीयों का शव भारतीय वायुसेना के एक विशेष विमान से सोमवार को अमृतसर लाया गया।
विदेश राज्य मंत्री वी.के. सिंह सोमवार को भारतीयों के शव लेकर वापस भारत पहुंचे थे। 39 भारतीयों में से एक भारतीय के शव की पहचान पूरी नहीं हो पाने के कारण उसे वापस नहीं लाया जा सका है।