गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया), 3 अप्रैल (आईएएनएस)| भारत की राष्ट्रमंडल खेलों की मुक्केबाजी टीम के चिकित्सकों को सुइयों के इस्तेमाल के मामले में स्थानीय आयोजन समिति की ओर से कड़ी चेतावनी दी गई है। वेबसाइट ‘नाइन डॉट कॉम डॉट एयू’ भारतीय चिकित्सकों को यह खेल गांव के लिए चेतावनी राष्ट्रमंडल खेलों की किसी प्रकार की सुई साथ न रखने की नीति के उल्लंघन के तहत दी गई है।
राष्ट्रमंडल खेल महासंघ ने मंगलवार को चिकित्सक अमोल पाटिल को दंडित करने की पुष्टि की थी। उन्होंने सुई को उसके इस्तेमाल के बाद गलत तरीके से इसका निपटारा करने की बात स्वीकार कर ली थी। पाटिल ने संघ की अदालत को बताया कि वह एक अस्वस्थ एथलीट को विटामिन-बी का इंजेक्शन दे रहे थे।
उल्लेखनीय है कि एक सफाई कर्मचारी ने खेल गांव में मुक्केबाजी टीम के शिविर के पास कई सुइयां देखी थीं, जिसके बाद इस मामले ने बड़ा तूल पकड़ लिया। सीजीएफ मेडिकल कमिशन की जांच के बाद इस मामले की सुनवाई की गई। इस मामले को किसी प्रकार की सुइ साथ न रखने की नीति का उल्लंघन माना गया।
पाटिल ने माना की वह साफ कूड़ेदान लेने के लिए गए थे और उन्होंने इन सुइयों को अपने कमरे में ही छोड़ दिया था। इस मामले पर सीजीएफ ने कहा है कि उसने चिकित्सक को नियमों के उल्लंघन के संदर्भ में एक कड़ी चेतावनी लिखित में दी है।
इस लिखित चेतावनी की एक प्रतिलिपि भारत के शेफ दे मिशन को सौंपी गई है, ताकि भारतीय टीम द्वारा इस द्वारा इस प्रकार की गलती भविष्य में न हो इस बात को सुनिश्चित किया जाए।