नई दिल्ली, 2 अप्रैल (आईएएनएस)| सीबीएसई पेपर लीक से निपटने के सरकार तरीके के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन कर रहे स्कूली विद्यार्थियों को यहां हिरासत में ले लिया गया।
शास्त्री भवन के सामने इकठ्ठा हुए 70-80 विद्यार्थियों को पुलिस बसों में डालकर पास के पुलिस थाने ले गई। शास्त्री भवन में ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय का कार्यालय है।
कुछ विद्यार्थियों ने पुलिस पर पिटाई करने का आरोप लगाया, जिसमें कम से कम एक छात्र के सिर में चोट लगी है।
सीबीएसई की परीक्षाओं में प्रश्न-पत्र लीक की घटनाओं से परेशान 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व शिक्षा मंत्रालय से आश्वासन की मांग कर रहे हैं कि आगे इस तरह प्रश्न-पत्र लीक की घटना नहीं घटेगी। उन्होंने बोर्ड अध्यक्ष से मुलाकात की भी मांग की है।